Astro Product 0

Matangi Yantra

Matangi Yantra

This yantra is a symbolic image of Goddess Matangi in Dashmahavidya (The 10 goddesses according to tantra). Lord shiva is also known as Matang. His shakti (power) is called Matangi. Her complexion is dark and possesses a moon on her forehead. The 3 eyed Goddess wearing the crown which is decorated with jewels. Her lusture is like a blue lotus and is destroyer of the demons like a fire. In each of her four hands she has a noose, a mace, an axe and a hook. She is a destroyer of the demons by enchanting them first with her beauty and a fulfiller of every desire of her devotees.

Benefits

The daily worship of this yantra pleases Goddess Matangi which brings harmony and bliss in married life. The family feuds go away. She is worshipped for the attainment of great powers, power of speech, happiness in family life etc. Goddess of the spoken words, outward articulation of inner knowledge, all forms of art, music and dance. Good for gaining wisdom and knowledge. Excellent for students, teachers, lecturers, researchers, musicians, singers, performers, dancers, actors, writers, poets, designers, artists and those in artistic or creative fields.

How to Use

Mantangi Yantra can be established at the worship place of home on Monday in the morning after bathing it with unboiled milk and ganga water/fresh water. Praying before the yantra by mentioning the problem is highly effective. Recite the following mantra 108 times:

Mantra: “ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा” I 

Astro Sandesh

26 अगस्त 2018 आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग, बव करण और दिन रविवार है । आज श्रावण पूर्णिमा, गायत्री जयंती, हयग्रीव जयंती, ऋषि तर्पण एवं रक्षाबंधन (राखी) है I आज श्रावण पूर्णिमा  और रक्षा बन्धन है रक्षाबंधन का श्रेष्ठतम मुहूर्त रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय = 06:02 to 17:25 Duration = 11 Hours 23 Mins रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त = 13:41 to 16:15 Duration = 2 Hours 33 Mins आज के दिन पंचामृत (सब अलग-अलग) दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से भगवान् शिव का अभिषेक करें उसके बाद शुद्ध जल से स्नान करायें फिर 5 अलग-अलग फल अर्पित करके 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का जाप करें इससे श्रावण मॉस में किये गए रोज के अभिषेक, पूजा आदि का पूर्ण फल आपको प्राप्त होगा और भगवान् भोलेनाथ की कृपा आप पर श्रावण मास के वर्षाजल की भांति बरसेगी I आज रक्षाबंधन है, भगवान् भोलेनाथ को राखी समर्पित करें I मधुसूदन परिवार की ओर से हम ये दुआ करते हैं की आपको बताई गयी रोज की पूजा विधि से भगवान् भोलेनाथ की कृपा आने वाले अगले श्रावण मास तक आप पर बनी रहे और आपको जीवन में सुख- समृद्धि, बरकत, उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति हो I ...

astromyntra

आपके आज को श्रेष्ठ बनाने की पूजा विधि

15 अगस्त 2018 आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि, हस्त नक्षत्र, साध्य योग, बव करण और दिन बुधवार है । आज नाग पंचमी, सर्वार्थ सिद्ध योग एवं भारत स्वतंत्रता दिवस (72वां) है I आज नाग पंचमी है I आज के दिन शुद्ध आटे के नाग- नागिन बनाकर दूध, दूर्वा, कुशा, पुष्प, अक्षत (चावल), शक्कर, मीठा चढ़ाकर भगवान् शिव पर अर्पित करें और सर्पसूत्र का पाठ करें I यदि किसी कारण सर्पसूत्र का पाठ न कर सकें तो इस मन्त्र का जाप अवश्य करें I “ॐ कपिला कालियोSनन्तो वासुकिः तक्षकः तथा I पंचैतान् स्मरतो नित्यं विषबाधा न जायते” II ऐसा करने से आपके प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष शत्रुओं का नाश होगा I ...

astromyntra

आपके आज को श्रेष्ठ बनाने की पूजा विधि