Poojayein

जैसे- जैसे हम तकनीकी तौर पर उन्नति प्राप्त करते जा रहे हैं हमारे जीवन में व्यवसायिकता बढ़ गई है सामाजिक ताने-बुने कमज़ोर पड़ते जा रहे हैं I कल तक जहां विवाह एक साधारण सी प्रक्रिया थी आज मानवीय संवेदनाओं की कमी के चलते एवं प्रोफेशनलिज्म के बढ़ने के कारण केवल अच्छा कमाने वाले या यूं कहें की सिर्फ सेटल्ड बच्चों का ही विवाह हो पाता है I थोडा कमाने वाले या अन्सेटल्ड बच्चे बड़ी उम्र के हो जाने के बावजूद भी विवाह के सुख से वंचित हैं I यह तो एक साधारण दृष्टि है किन्तु कई बार हर तरीके से योग्य, सुन्दर, सुशील होने के बावजूद भी गुरु शुक्र ग्रहों की अशुभताओं के प्रभाव से 34- 35 वर्ष की आयु तक भी विवाह संभव नहीं हो पाता I बातें तो बहुत चलती हैं रिश्ता नहीं जुड़ पाता, सगाई तो हो जाती है शादी नहीं हो पाती, क्या करें ऐसे में ? मानव जीवन की इन वैवाहिक परेशानियों के निवारण हेतु शास्त्रों में अनेक प्रकार के शीघ्र विवाह विधान बताये गए हैं जिनको विधिपूर्वक सम्पन्न करवाकर यथा शीघ्र विवाह सुख प्राप्त किया जा सकता है, देरी को दूर किया जा सकता है I ऐसे में कन्याओं के वैवाहिक विलम्ब को दूर करने के लिए शास्त्रों में मंगलचंडी विधान, त्रयम्बक विधान, कात्यायनी पूजन, गौरी पूजन एवं लड़कों के शीघ्र विवाह हेतु, सुन्दर एवं मनोनुकूल पत्नी की प्राप्ति के लिए मनोरमा पत्नी प्राप्ति विधान, विश्वावसु गन्धर्व विधान, संपुटित चंडी विधान आदि का वर्णन किया गया है जिनको सम्यक् रूपेण करवाकर आप अपने विवाह योग्य बच्चों को उनका श्रेष्ठ जीवनसाथी प्रदान कर सकते हैं और खुद को भी भागदौड़ से एवं बारम्बार मीटिंग से बचा सकते हैं I इन विधानों की एक खासियत यह भी है की इनके पश्चात् होने वाले विवाह शुभ, शांतिकारक, मंगलमय एवं श्रेष्ठ संतानों से युक्त होते हैं अर्थात ऐसे जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ होती हैं I मैं कहता हूँ की फिर इन खुशियों को पाने में और जहां बात अपने लाडलों की खुशी की हो तो उसमें भी देरी कैसी संस्था के विद्वान आपके निमित इन क्रियाओं को करवाने हेतु आपका सहर्ष स्वागत कर रहे हैं

उत्तम सदाचारी, मन्त्रविद, कर्मकाण्डी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा आपके कल्याण हेतु कार्यों को सिद्ध कराने वाली विशिष्ट पूजाएं अत्यन्त मनोयोग के साथ आपके दुखों को ध्यान उमें रखकर सम्पन्न कराई जाती हैं I हजारों व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं I

Astro Sandesh

26 अगस्त 2018 आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग, बव करण और दिन रविवार है । आज श्रावण पूर्णिमा, गायत्री जयंती, हयग्रीव जयंती, ऋषि तर्पण एवं रक्षाबंधन (राखी) है I आज श्रावण पूर्णिमा  और रक्षा बन्धन है रक्षाबंधन का श्रेष्ठतम मुहूर्त रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय = 06:02 to 17:25 Duration = 11 Hours 23 Mins रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त = 13:41 to 16:15 Duration = 2 Hours 33 Mins आज के दिन पंचामृत (सब अलग-अलग) दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से भगवान् शिव का अभिषेक करें उसके बाद शुद्ध जल से स्नान करायें फिर 5 अलग-अलग फल अर्पित करके 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का जाप करें इससे श्रावण मॉस में किये गए रोज के अभिषेक, पूजा आदि का पूर्ण फल आपको प्राप्त होगा और भगवान् भोलेनाथ की कृपा आप पर श्रावण मास के वर्षाजल की भांति बरसेगी I आज रक्षाबंधन है, भगवान् भोलेनाथ को राखी समर्पित करें I मधुसूदन परिवार की ओर से हम ये दुआ करते हैं की आपको बताई गयी रोज की पूजा विधि से भगवान् भोलेनाथ की कृपा आने वाले अगले श्रावण मास तक आप पर बनी रहे और आपको जीवन में सुख- समृद्धि, बरकत, उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति हो I ...

astromyntra

आपके आज को श्रेष्ठ बनाने की पूजा विधि

15 अगस्त 2018 आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि, हस्त नक्षत्र, साध्य योग, बव करण और दिन बुधवार है । आज नाग पंचमी, सर्वार्थ सिद्ध योग एवं भारत स्वतंत्रता दिवस (72वां) है I आज नाग पंचमी है I आज के दिन शुद्ध आटे के नाग- नागिन बनाकर दूध, दूर्वा, कुशा, पुष्प, अक्षत (चावल), शक्कर, मीठा चढ़ाकर भगवान् शिव पर अर्पित करें और सर्पसूत्र का पाठ करें I यदि किसी कारण सर्पसूत्र का पाठ न कर सकें तो इस मन्त्र का जाप अवश्य करें I “ॐ कपिला कालियोSनन्तो वासुकिः तक्षकः तथा I पंचैतान् स्मरतो नित्यं विषबाधा न जायते” II ऐसा करने से आपके प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष शत्रुओं का नाश होगा I ...

astromyntra

आपके आज को श्रेष्ठ बनाने की पूजा विधि