Astro Sandesh

13 अगस्त 2018

आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की द्वितीय तिथि, पू० फाल्गुनी नक्षत्र, शिव योग, कौलव करण और दिन सोमवार है । आज मधुस्रवा-हरियाली-सिंघारा तीज है I

आज के दिन कच्चा दूध, चावल, सफेद फूल, सफ़ेद चन्दन, कपूर इन पांचों चीजों को मिलाकर भगवान् शिवलिंग का अभिषेक करें I ऐसा करने से आपके सारे दुःख तकलीफ दूर होते हैं और दरिद्रता दूर होती है और सम्पन्नता प्रवेश करने लगती है I

श्रावण शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि हरतालिका तीज के नाम से विख्यात है I आज के दिन भगवान् शिव-पार्वती का पूजन किये जाने पर सभी मनोरथ सफल होते हैं इसलिए इसे मधुश्रवा तीज भी कहा जाता है I दिन भर व्रत रखकर अथवा फलाहार, शुद्ध भोजन आदि करके संध्या काल में भगवान् शिव पार्वती का हरी वस्तुओं जैसे हरी दूब, बेल पत्र, शमी पत्र, अर्क पत्र, मेहंदी, हरे फल, पत्ते सहित फूल, साबुत मूंग आदि से पूजन किये जाने पर भगवान् शिव पार्वती प्रसन्न होकर सुखद गृहस्थी, आपसी प्रेम और संतानों का सुख, अन्न-धन-साधन-वाहन से परिपूर्ण घर का सुख प्राप्त होने का आशीर्वाद देते हैं I